आत्महत्या के लिये विवश करने वाले मनीष घृतलहरे को पुलिस ने किया गिरिफ्तार
कवर्धा- डाॅ लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के निर्देशन, एवं एन के बेंताल अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कुंडा निरीक्षक राजेश जांगडे़ के नेतृत्व में थाना कुंडा के मर्ग क्रमांक 03/2019 धारा 174 जाफौ की मर्ग जांच किया जा रहा था, जिसमें मृतिका कुमारी भारती श्रीवास्तव का मरणासन्न कथन मृतिका के पिता नरेन्द्र कुमार बहन कुमारी अन्नपूर्णा गवाह महेश टंडन, शशांक उर्फ मीतू शुक्ला निवाशी माकरी के कथन लिया गया जांच पर से पाया गया कि मृतिका को करीब 2-3 साल से मनीष धृतलहरे निवासी दामापुर का मानसिक रूप से प्रताडित कर आत्महत्या करने के लिये विवश किया जिस कारण मृतिका अपने शरीर में मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या करना पाया गया कि आरोपी मनीष घृतलहरे निवासी दामापुर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 17/2019 धारा 306 भादवि का अपराध घटित करना प्रथम दृष्टया पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी को आज दिनांक 13.02.2019 को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया जहा माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपी के जेल वारंट बनने पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया।