कबीरधाम
पंडरिया-अंधियारखोर में राज्य स्तरीय दो दिवसीय व्हालीबाल प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ
कवर्धा – पंडरिया के ग्राम अंधियारखोर में आज से दो दिवसीय राज्य स्तरीय व्हालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस आयोजन का शुभारंभ पंडरिया जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवीन कुमार भट्ट,सभापति आनंद सिंह ठाकुर व पंडरिया जनपद पंचायत के सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रदीप गोस्वामी ने किया। आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए मात्र 301/ रुपये एंट्री फीस रखा गया है, जिसमे प्रथम ईनाम 21 हजार एक रुपये, द्वितीय ईनाम 15 हजार एक रुपये और तृतीय ईनाम 10 हजार एक रुपये दिया जाएगा,इसके अलावा और भी कई आकर्षक ईनाम रखा गया है। प्रतियोगिता का समापन कल होगा।