खास खबर
बेलटीकरी ग्राम पंचायत के सरपंच चुनाव में गौरी बाई कंवर और जनपद सदस्य में बसंत कंवर की शानदार जीत! दोनों पति पत्नी 19- 19 वोटो से हुए विजय

बेलटीकरी ग्राम पंचायत के सरपंच चुनाव में गौरी बाई कंवर और जनपद सदस्य में बसंत कंवर की शानदार जीत!
दोनों पति पत्नी 19- 19 वोटो से हुए विजय
बेलटीकरी ग्राम पंचायत सरपंच चुनाव में गौरी बाई कंवर और जनपद सदस्य में झाबर से बसंत कंवर ने कड़े मुकाबले में 19 -19 वोटों से जीत दर्ज कर ली है। पति-पत्नी दोनों के विजय पर पटाखे फोड़े जा रहे हैं।इस रोमांचक जीत के साथ पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला, पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया।
चश्मा चुनाव चिन्ह पर मतदान करने वाले मतदाताओं ने विकास और प्रगति के प्रति अपना भरोसा जताया। जीत के बाद गौरी बाई कंवर और नवनिर्वाचित जनपद सदस्य बसंत कंवर ने ग्रामवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा, “यह जीत पूरे गांव की है। मैं सभी के विश्वास पर खरे उतरेंगे और गांव के विकास जनपद क्षेत्र के लिए पूरी मेहनत करेंगे।”