कोरबाखास खबर

गेवरा दीपका में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती

शोभायात्रा, श्रद्धांजलि सभा व विविध आयोजनों में उमड़े अनुयाई, सामाजिक समरसता का दिया गया संदेश

@सुशील तिवारी

गेवरा दीपका में भारत रत्न संविधान निर्माता, महान समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती बड़े उत्साह, श्रद्धा और सामाजिक एकता के साथ मनाई गई। कार्यक्रमों की शुरुआत प्रगति नगर स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई, जहाँ बड़ी संख्या में समाजजन एवं अन्य लोग उपस्थित हुए।

समाज ने दिखाई एकजुटता, शोभायात्रा बनी आकर्षण का केंद्र

प्रगति नगर अंबेडकर पार्क से एक भव्य शोभायात्रा गाजे बाजे डीजे के साथ निकाली गई, जो दीपका कॉलोनी, ऊर्जा कॉलोनी, गेवरा, बेलटिकरी, दीपका चौक होते हुए पुनः अंबेडकर पार्क में आकर समाप्त हुई। इस शोभायात्रा में महिला-पुरुष, युवा और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। “जय भीम” के नारों से गुंजायमान बना दिया।

सतनामी समाज ने दिया बाबा साहब के विचारों को अपनाने का संदेश

कार्यक्रम में सतनामी समाज के प्रमुख एल.एस. मिरी, डी.एल. टंडन, अलखराम सिदार, पार्षद संतोष निराला, महादेव सतनामी, संजय जांगड़े, हेमंत बारेन, सरजू रत्नाकर, धनाराम कठौते, रामकुमार,अनिल जाटवर,राजेंद्र मनहर, बृजलाल निराला,संतोष शाह,श्रीमती जानकी कुर्रे, कुसुम लता, अंजू जांगड़े, निर्मला निराला, संतोषी पलंगे ,भगवती , निर्मला निराला, अंजू जांगड़े, निशा , नीलमा तेंदुए, जयंती मिरी,पूर्णिमा जटवार ,अमृता भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी जनों डॉ. अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने और सामाजिक न्याय के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए उनके सिद्धांतों पर चलने का लिया संकल्प

जयंती समारोह में भारतीय जनता पार्टी कोरबा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत, पार्षदगण और भाजपा पदाधिकारी शामिल हुए। श्री मनोज शर्मा ने कहा कि बाबा साहब ने अपने जीवन से सामाजिक समरसता, समानता और कर्तव्यनिष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया। उनके विचारों का अनुसरण कर ही हम सशक्त समाज और राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष संगीता साहू,राजू प्रजापति,पार्षद अरुणेश तिवारी, हिमांशु देवांगन, सुजीत सिंह,अविनाश सिंह लड्डू,संतोष निराला, द्वारिका शर्मा,शिव चरण राठौर, बंटी  गिलहरे धर्मेंद्र शुक्ला, सतीश राठौर,अभिषेक सिंह,राजेंद्र साहू, अभिलाष साहू,बुधवारा देवांगन, उत्तरा कुंभकार, कुसुमलता केवट, सारिका यादव समेत अनेक महिला सदस्य उपस्थित थे ।

कांग्रेस ने श्रद्धांजलि सभा में संविधान की रक्षा का लिया संकल्प

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दीपका के तत्वावधान में डॉ. अंबेडकर की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के छायाचित्र पर माल्यार्पण से हुई। इसमें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप सिंह, प्रदेश कांग्रेस सचिव तनवीर अहमद, सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत, सूरज दास मानिकपुरी, केदार सिंह, रामकुमार कंवर, इस्तेखार अली, कमलेश जायसवाल, तारकेश्वर मिश्रा, अफजल अली, कुलदीप तिवारी , खगेश बरेठ सहित अनेक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत ने कहा कि बाबा साहब ने हमें समानता का अधिकार दिया, और आज संविधान की रक्षा ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वरिष्ठ नेता सूरज दास मानिकपुरी ने डॉ. अंबेडकर को विश्व के सर्वश्रेष्ठ संविधान का निर्माता बताया।
कार्यक्रम का संचालन तनवीर अहमद ने किया और आभार प्रदर्शन दिलीप सिंह द्वारा किया गया।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!