मेले में 04 वर्ष का बालक हुआ गुम पुलिस के जवानों ने बच्चें को खोज कर परिजनों के सुपुर्द किया
पुन्नी मेला में कबीरधाम पुलिस ने लगाई पुलिस सहायता केन्द्र
कबीरधाम जिले के डोंगरिया खरहट्टा, झिरना, कृतबांधा में पुन्नी मेला का आयोजन
पुन्नी मेले मे पुलिस सहायता केन्द्र का मिला भरपुर सहयोग
पुलिस के जवान शादी वर्दी में तैनात, पाकिट मारों, चैन स्नैकरों पर पुलिस की सत्त नजर
कवर्धा- डाॅ लाल उमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के कुशल निर्देशन एवं श्री माहेश्वर नांग के मार्गदर्शन में थाना पण्डरिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम डोंगरिया खरहट्टा एवं थाना पिपरिया क्षेत्रातर्गत ग्राम झिरना, कृतबांधा में तीन दिवसीय पुन्नी मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रति वर्षानुसार अधीक भिंण आने की संभावना को देखते हुखे मेला परिसर में ही अलग-अलग जबहों पर चलित पुलिस सहायता केन्द्र का स्थापित किया गया है, अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया श्री नरेन्द्र बेन्ताल एवं थाना प्रभारी पण्डरिया, पाण्डातरई के नेतृत्व में पुलिस सहायता केन्द्र एवं अधीक भिंड़ वाली जगहों पर पुलिस के जवान वर्दी में तथा शादी वर्दी में तैनात किया गया, जिसकी नजर पाकेटमारों, चैन स्नैकरों, असमाजिक तत्वों पर सत्त निगरानी करते रहें, वही भिंड़ में बच्चे गुम होन के स्थिती में उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखतंे हुयंे मेला परिसर के चारों ओर पुलिस के चाॅक चैबद्ध व्यवस्था किया गया है, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी न हो स्नैफर डाॅग द्वारा मेला परिसर को चेक किया गया, पुलिस के जवान लगातार पैदल पेट्रोलिंग करते रहें जिससे किसी प्रकार के असमाजिक तत्व कोई अपराध कृत्य न कर सकें।
डाॅ लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक, श्री माहेश्वर नाग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्वयं भगवान शिव जी का दर्शन करने मेला स्थल डोंगरिया पहुुंच कर सुरक्षा मे लगे जवानों को आवश्यक दिशानिर्देश दियें सांथ ही मेला भ्रमण कर सुरक्षा में लगे जवनों का निरिक्षण कियें।
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया नरेन्द्र बेनताल ने बताया कि लोगो को पुलिस सहायता केन्द्र का भरपुर सहयोग मिला जिसमें 04 वर्ष का बालक मोहित जो चिल्फी का रहने वाला था जो मेला में कही गुम हो गया था जिसे पुलिस के जवानों ने खोज कर सुरक्षित उनके परिजन के सुपूर्द किया, वही एक और बालक मेले में गुम हो गया था जिसे खोज कर परिजनों के सुपूर्द कियें।