कबीरधाम
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने 2 और 3 मार्च को विशेष शिविर का आयोजन
कवर्धा- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कबीरधाम जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्रों में 2 और 3 मार्च 2019 को दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है, जहां युवा,छूटे हुये मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, विलोपन एवं संशोधन हेतु द्वारा दावा-आपत्ति ली जावेगी। ऐसे व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाया है या जिनकी आयु 01.01.2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिये हैं, वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु मतदान केन्द्रों में नियुक्त बूथ लेबल अधिकारी के पास आवेदन कर सकते हैं।