परशु सोनी तीसरी बार बने सर्राफा संघ के अध्यक्ष
नरेंद्र जगते की रिपोर्ट
सर्राफा संघ की बैठक में हुआ निर्णय लोगो ने दी बधाई
अंबिकापुर – गत दिवस 26 फरवरी को सर्राफा संघ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का विषय सर्राफा संघ अध्यक्ष का चयन था, पूर्व अध्यक्ष परशुराम सोनी का कार्यकाल पूरा हो चुका था। इस बैठक में अध्यक्ष ने पुलवामा हमले का निंदा प्रस्ताव पारित किया शहीद जवानों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। भारतीय वायुसेना के द्वारा पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमला किये जाने पर सारे सदस्यों ने देश की सेना, प्रधानमंत्री एवं सारे विपक्ष को बधाई दी और धन्यवाद दिया। इस लड़ाई में पूरे देशवासी की सेना प्रधानमंत्री जी के साथ खड़े हैं। इस आतंकवादी ठिकानों पर हमले का बधाई दी गयी। इसके पश्चात् सर्राफा संघ अध्यक्ष ने अपने पद इस्तीफा दिया अपने समस्त कार्यकारिणी को भंग किया संघ के सदस्यों ने चुनाव कराने के लिए शिवप्रसाद गुप्ता एवं रंजित सोनी को निर्वाचन अधिकारी बनाया। दो व्यक्तियों का नाम चुनाव के लिए आया इस कारण निर्वाचन अधिकारी को चुनाव करवाना पड़ा। इस चुनाव में सर्राफा संघ सदस्यों ने भारी मतों से परशु सोनी को विजयी बनाया।
परशु सोनी तीसरी बार अंबिकापुर सर्राफा संघ के अध्यक्ष बनें। इसके अलावा वह छ.ग. सर्राफा एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं।