breaking lineकबीरधाम
आरक्षक लवलेश परिहार ने लगाई फाशी
कवर्धा- कवर्धा के डी सी आर बी शाखा में पदस्थ आरक्षक लवलेश परिहार ने अपने आवास पर आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.उसका शव आज पुलिस लाइन स्थित उसके मकान पर लटका मिला. बताया गया कि आरक्षक लवलेश मूलतः ग्राम पथर्रा (पिपरिया) के रहने वाले थे फाशी लगाने का कारण अभी स्पस्ट नही हो पाया है घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुच शव को पंचनामा के लिये भेज दी है और जांच में जुट गई है।