सहसपुर लोहारा पुलिस की बड़ी कार्यवाही नरोधी के जंगल मे जुआ खेलते 23 जुवाड़ी पकड़े गये
सहसपुर लोहारा पुलिस की बड़ी कार्यवाही
थाना स- लोहारा के दुरस्थ ग्राम नरोधी के जंगल मे जुआडियानो को धर दबोचा
23 जुआडियानो को रंगे हाथ टेंट लगाकर सर्चलाईट के उजाले मे जुआ खेलते पकडा गया
लम्बे समय से थाना स0 लोहारा जंगल क्षेत्र अंतर्गत हो रही जुआ की पुलिस को थी तलाश
अंधेरा व बारिश का पुलिस को मिला लाभ
जुआडियानो के पास व फड से 1 लाख 5 हजार 5 सौ 40 रूपये नगदी व 52 पत्ती तास किया बरामद
जुआडियानो के विरूध्द अपराध क्रमांक 111/19 धारा 13 जुआ एक्ट एंव धारा 151 की किया गया कार्यवाही
कवर्धा- पुलिस अधीक्षक डॉ. श्री लाल उमेंद सिंह के निर्देशन एंव उप पुलिस अधीक्षक श्री बी.आर.मण्डावी के निर्देशन पर थाना प्रभारी मुकेश यादव के द्वारा टीम बनाकर थाना स- लोहारा थाना स्टाप एंव सीएफ बल को मुखबीर की सुचना पर सुचना तस्दीक एंव आवश्यक कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। मुखबीर के बताये स्थान ग्राम नरोधी मुर्गी फार्म के पीछे जंगल मे रेड कार्यवाही किया जहां पर जुवारियो द्वारा टेंट लगाकर सर्च लाइट के रौशनी मे जुआ खेलते रंगे हाथो दबोचा गया आरोपियों में सुखदेव साहु पिता रामवतार साहु उम्र 31 साल नि.रक्से , कला राम साहू पिता सन्तु साहू उम्र 35 साल , रंजीत साहू पिता खोरबाहरा उम्र 50 साल दोनो निवासी कुकुरमुढा थाना छुईखदान , सुरेश यादव पिता रामु यादव उम्र 35 साल नि.वार्ड नं08छुईखदान, अश्वनी कुमार पिता चुनुराम लोधी उम्र 38 साल नि. कोर्राय थाना छुईखदान , अनिल टंडन पिता भागीरथी टंडन उम्र 33 साल नि.सीताडबरी थाना छुईखदान , राजकुमार साहु पिता विजय राम साहु उम्र 41 साल नि.कुकुरमुडा थाना छुईखदान जिला राजनांदगांव , सुकालु खुटेल पिता ब्रिजलाल खुटेल उम्र 42 साल नि.लाखाटोला थाना स0 लोहारा , दशरथ पिता मंगल सतनामी उम्र 20 साल निवासी भिभौरी , अजय पिता राजू पाटले उम्र 18 साल नि. भिभौरी , दिनेश टंडन पिता गोपाल उम्र 30 साल नि. वार्ड नं 08 गण्डई थाना गण्डई जिला – राजनांदगांव ,मनहरण सतनामी पिता जहाजी सतनामी उम्र 36 साल नि.भिभौरी , नन्द कुमार लोधी पिता दुखित राम लोधी उम्र 27 साल नि. कोर्राय थाना छुईखदान जिला राजनांदगांव , बिसौहा साहु पिता प्यारेलाल साहु उम्र 35 साल निवासी रक्से , मुकेश लहरे पिता अरूण लहरे उम्र 29 साल नि. सिल्हाटी , संतोष जोशी पिता शिवदास जोशी उम्र 39 साल नि. वार्ड नं 09 गण्डई थाना गण्डई , शोभितलाल साहू पिता जीवन लाल साहू उम्र 35 साल , कोमल साहू पिता बुधारू साहु उम्र 40 साल कोयलारी थाना सिंघनपुरी ,धरमा पाटले पिता पुटु पाटले उम्र 46 साल वार्ड न09 गण्डई थाना गण्डई , मनहरण झारिया पिता भीखम झारिया उम्र 37 साल नि. भिभौरी , शरीफ खान पिता जुम्मन खान उम्र 41 साल नि.भिभौरी , रामदुलार यदु पिता ईतवारी यदु उम्र 44 साल निवासी मोहगांव , घनश्याम पाली उर्फ गोलु पाली पिता रामप्रसाद पाली उम्र 30 साल निवासी मोहगांव थाना स0 लोहारा उक्त जुवारियो के पास फड में 1 लाख 5 हजार 5 सौ 40 रूपये, 52 पत्ती तास, एक तालपतरी व एक सर्च लाइट जप्त किया गया आरोपी के विरूध्द थाना स- लोहारा मे अपराध क्रमांक 111/19 धारा 13 जुआ अधिनियम कायम किया गया एंव धारा 151 कार्यवाही कर एसडीएम कार्यालय भेजा ग