कोरबा- 3 घन्टे के भीतर नकली पुलिस बनकर लूट पाट करने वाले आरोपियों को घेरा बंदी कर दबोचा गया
लूट के अपराधियों को दीपका पुलिस ने 3 घंटे के अंदर धर दबोचा
आरोपी खुद को पुलिस अधिकारी बता कर लूट को दिए थे अंजाम
सुशील तिवारी की रिपोर्ट
कोरबा- दीपका क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गयी जब खेत से घर वापस जाते समय बिंझरी जंगल में 2 मोटर सायकल में सवार 3 व्यक्तियों के द्वारा ख़ुद को पुलिस वाले बताकर मारपीट करते हुये 2 मोबाइल एवम पैसा लूट कर आरोपी मौके से फरार हो गये प्रार्थी रमेश कंवर की सूचना पर दीपका थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी एवं दीपका पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुँच कर आरोपियों के बारे में पतासाजी कर उनके भागने के सभी रास्ते में पतासाजी किये जो आरोपी चाकाबुड़ा के पास दबोचे गये आरोपीयो से पूछताछ करने पर घटना को अंजाम दिया जाना स्वीकार किये जिनसे 2 नग मोबाइल, पैसा एवम घटना में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल एवम घटना के समय पहने कपड़े को जप्त किया । दीपका पुलिस ने अपराध क्रमांक 133/19 धारा 392,34 भादवि के अपराध पंजी बद्ध कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम में थानां प्रभारी दीपका निरीक्षक सनत सोनवानी, सउनि सुरेश जोगी, आरक्षक लक्ष्मी पटेल, विकाश कोशले, सैनिक निर्मल शामिल थे।
ये है नकली पुलिस लूट के आरोपी
1.नागेश्वर उर्फ बबलू यादव पिता वेदराम उम्र 30 वर्ष साकिन चाकाबुड़ा थाना बांकीमोंगरा
2. विकास उर्फ पिला दाउ पटेल पिता मिलाप राम पटेल उम्र 19 वर्ष साकिन चाकाबुड़ा थाना बांकीमोंगरा
3. सूरज उर्फ छोटू पटेल पिता पीताम्बर पटेल उम्र 24 वर्ष साकिन चाकाबुड़ा थाना बांकीमोंगरा