कवर्धा बिग ब्रेकिंग- बोक्करखार स्कूल समन्यक सहित तीन शिक्षकों को निलंबित करने के निर्देश
कबीरधाम कलेक्टर ने बोड़ला विकासखण्ड के वनांचल क्षेत्र के स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया
कबीरधाम कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने बोडला खण्ड शिक्षा अधिकारी और खण्ड स्त्रोत समन्वय को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश
बोक्करखार स्कूल में मध्यान्ह भोजन संचालन महिला स्व सहायता समूह को देने
कवर्धा- राज्य शासन द्वारा संचालित शिक्षा गुणवत्ता अभियान को कबीरधाम जिले में नई शिक्षा सत्र में प्रारंभ से ही बेहतर क्रियान्वयन कराने के लिए कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने आज आदिवासी, बैगा बाहूल बोड़ला विकासखण्ड के वनांचल एवं दुर्गम पहाडियों में संचालित स्कूल आंगनबाड़ी केन्द्र, आदिवासी कन्या आश्रम छात्रावास तथा उपस्वास्थ्य केन्द्रों को सघन दौरा कर धरातल पर क्रियान्यन स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर श्री शरण ने वनांचल और दुर्गम पहाड़ियों में संचालित बोक्करखार के प्राथमिक स्कूल, माध्यमिक स्कूल, आदिवासी कन्या आश्रम, शंभूपीपर के प्राथमिक,माध्यमिक स्कूल, कबरी पथरा के आंगनबाड़ी केन्द्र और प्राथमिक स्कूल, जामपानी के प्राथमिमक स्कूल, थूहापानी के प्राथमिक स्कूल, बोक्करकारखार के उपस्वास्थ्य केन्द्र और छपरी के उपस्वास्थ्य केन्द्र का सघन निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने निरीक्षण के दौरान बड़ी कार्यवाही करते हुए स्कूलों में अध्यापन कार्य सही नहीं पाए जाने पर बोडला विकासखण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी और खण्ड स्त्रोत समन्यवय के विरूद्ध शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बोक्करखार स्कूल समन्यक श्री शरदधर दीवान को निलंबित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान शंभूपिपर के माध्यमिक स्कूल में पदस्थ श्री अनिल कुमार पांडेय और प्राथमिक स्कूल में पदस्थ श्री ओमप्रकाश ठाकुर अनुपस्थित पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। साथ ही बोक्क्रखार में शिक्षक श्री जयकुमार जाड़गे द्वारा लम्बे समय से अनुपस्थित रहने और पुनः उपस्थिति देने पर अनुपस्थित अवधि की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए सहायक संचालक को निर्देश दिए।