दीपका में नोटा मान्यता प्राप्त संगठन से कहिं आगे न निकल जाए ? एचएमएस का दबदबा बरकरार नंबर वन संगठन का मिलेगा तमगा
एटक को मिला तीसरा स्थान
सुशील तिवारी की रिपोर्ट
गेवरा दीपका – प्रत्येक वर्ष की भाँति दीपका क्षेत्र में इस वर्ष 2019 के लिये एच एम एस, बी एम एस, एटक श्रमिक संगठनों का सदस्यता सत्यापन की कार्यवाही 28, 29, 30 जुलाई को किया गया। जिसमें बृहद संख्या में कर्मचारियों ने महाप्रबंधक कार्यालय में पहुँचकर हिस्सा लिया। इस बार यहां सम्पन्न हुए सदस्यता सत्यापन में एच एम एस संगठन के पक्ष में 566 ऑप्सन जमा हुये, बी एम एस को 342 ऑप्सन मिले तथा एटक को 277 ऑप्सन मिले। तो नोटा के पक्ष में 175 लोगो ने अपना भरोसा जताया । वही SEKMC इंटक संगठन दीपका एरिया के अध्यक्ष सतीश सिंह ने 112 सदस्यों का आप्सन फॉर्म इंटक के फेवर में भराये जाने का दावा किया है।यूनियन की सदस्यता सत्यापन के मामले में दीपका एरिया में कोयला मजदूर सभा HMS का दबदबा इस बार भी बरकरार रहा । दीपका एरिया के अध्यक्ष तरुण राहा ने बताया कि HMS को शिखर में पहुँचाने का पूरा श्रेय संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष रेशम लाल यादव को जाता है ।जिनके मार्गदर्शन में कर्मचारियों को पूरी आस्था है, किसी भी समस्या का समाधान करने में HMS ट्रेड यूनियन कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलते है । जिसका लाभ उन्हें मिला है। दीपका एरिया के कार्मिक अधिकारी ईशान पालीवाल ने बताया कि दीपका एरिया में कर्मचारियों की कुल संख्या 1600 के आसपास है ।वर्ष 2019 के लिए अभी तक सदस्यता सत्यापन में कुल 1360 कर्मचारियों से आप्सन फ़ॉर्म भरा है । मेडिकल और लीव पर गए कर्मचारियों को 5 अगस्त तक आप्सन फॉर्म भरने का मौका दिया जाएगा ।उन्होंने इंटक संगठन के 112 सदस्यों के दावे को इंकार करते हुए कहा कि यह नॉनऑफिसियल है । इनके ऑप्शन फॉर्म की गिनती नोटा में शामिल होगी।