संवैधानिक मूल्यों का दुरुपयोग कर रही छ.ग. की कांग्रेस सरकार – सांसद संतोष पाण्डेय
दिल्ली- राजनांदगांव लोकसभा के सांसद श्री संतोष पाण्डेय जी ने लोकसभा में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उनके द्वारा किये जा रहे असंवैधानिक नियुक्तियों का मुद्दा सदन में उठाया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में जब से कांग्रेस की सारकार बनीं है तब से विकास कार्यों पर अंकुश लग गया है. अपने निजी स्वार्थ और बदलापुर की राजनीति करते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ को विकास से कोसो दूर कर दिया है.
श्री संतोष पाण्डेय जी ने लोकसभा में कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार अपने चहेतों को लाभ पहुँचाने के लिए संवैधानिक मूल्यों का उल्लंघन कर रही है. अपने करीबियों को असंवैधानिक रूप से बिना किसी निर्वाचन प्रक्रिया के विभिन्न पदों पर उनकी नियुक्त की जा रही है.भूपेश बघेल की सरकार मूल्यों पर आधारित संस्थाओं को ध्वस्त करने के लिए मनमानी पर उतर आई है.
29 जुलाई 2019 को सहकारी चुनाव आयुक्त श्री गणेश शंकर मिश्रा जो भारतीय प्रशासनिक सेवा में थे उन्हें अवैधानिक तौर पर नियमों में परिवर्तन कर षड्यंत्र पूर्वक हटा दिया गया. कांग्रेस की सरकार अपने दल के लोगों और करीबियों को बिना किसी निर्वाचन प्रक्रिया के पदों पर उनकी नियुक्त कर रही है. उन्होंने इस गंभीर मुद्दे को सदन में उठाते हुए इस प्रकार की हो रही नियुक्तियों की जाँच करने की मांग की!