breaking lineकबीरधाम
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कवर्धा- कुम्हार पारा निवाशी अजय कुम्भकार पिता यदुनन्दन कुम्भकार 27 वर्ष बीती रात बिलासपुर रोड स्थित कार शो रूम के पीछे आम पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली अजय कुम्भकार विवाहित था फाँसी लगाने की कारण अब तक अज्ञात है। मौके पर कोतवाली पुलिस पहुच कर जांच कर रही है। पूरा मामला कवर्धा थाना क्षेत्र का है।