कबीरधाम
जिले के प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया 10 अगस्त को कबीरधाम प्रवास पर
कवर्धा- कबीरधाम जिले के प्रभारी व छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास, सामाज कल्याण विभाग मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया शनिवार 10 अगस्त को कबीरधाम जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेगी। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मंत्री श्रीमती भेंड़िया शनिवार को सड़क मार्ग से दुर्ग निवास से सुबह 8 बजे कवर्धा के लिए प्रस्थान करेंगी। सबेरे 10 बजे कवर्धा आगमन होगा। 10.30 बजे भोरमदेव मंदिर पहुंच कर विशेष पूजा-अर्चना में शामिल होगी। प्रभारी मंत्री श्रीमती भेंड़िया 11 बजे पुनः नवीन विश्राम गृह में आयेंगी तथा वहां आयोजित पत्रकार वार्ता में शामिल होगी।