छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती के बयान पर सीएम का जवाब ..

Chhattisgarh big news: CM’s reply on Shankaracharya Nischalanand Saraswati’s statement ..
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज आरंग क्षेत्र में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के रवाना हुए। रवाना होने से पहले हेलीपैड में उन्होंने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने भाजपा द्वारा नक्सल हमला और षड्यंत्र के आरोप पर कहा कि, षड्यंत्र कौन सा है बताएं। भाजपा सेंट्रल एजेंसी से जांच करा लें, हमे कोई ऐतराज नहीं है।
राज्यपाल के बदलाव पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, नए राज्यपाल का स्वागत है। अनुसुइया उइके ने कहा था एक घंटे में हस्ताक्षर करूंगी पर एकात्म परिसर से रोक हुआ और उन्होंने हस्ताक्षर नहीं किया। राज्यपाल उइके सीधी महिला है पर बीजेपी ने राजभवन को राजनीति का अखाड़ा बनाकर रख दिया है।
शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, उनका बयान सही है। भाजपा सिर्फ धर्म के नाम पर वोट लेने का काम करती है। उनके राज में महंगाई, हिंसा और नफरत के अलावा क्या मिला है।