छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : जंगल में इंजीनियरिंग छात्रा की डेड बॉडी, मचा हड़कंप

Chhattisgarh big news: engineering student’s dead body in the forest, created a stir
बिलासपुर। बिलासपुर जिले के कोनी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा जो हॉस्टल से 2 दिनों से गायब थी, जिसका लाश जंगल में पेड़ पर लटकता मिला हैं।
विदित हो कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर की छात्रा स्वाति साहू जो कोरबा निवासी थी सरकारी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। 9 फरवरी की सुबह हॉस्टल से निकली शाम तक नहीं पहुंची, तब छात्रावास वार्डन ने उसके घर पर फोन लगाकर इसकी जानकारी दी गई।
पिताजी, जीजा, बहन पहुंचे जिसकी रिपोर्ट कोनी थाने में दर्ज कराई। पुलिस की पतासाजी में पता चला कि हॉस्टल के पीछे के जंगलों में एक लड़की की पेड़ पर लटकते शव देखा गया है। मृत्यु युवती का शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस द्वारा युवती के सहेलियों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है किन कारणों से लड़की ने आत्महत्या की है।