डेयरी कॉलेज में दाखिले को लेकर जारी नहीं हो पाया दिशा-निर्देश
रायपुर- पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय और इंदिरा गांधी कृषि विवि में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिले की तैयारी की जा रही है। लेकिन डेयरी कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया क्या होगी, इस पर छत्तीसगढ़ कामधेनु विवि ने कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया है। कॉलेज में दाखिला लेने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थी रोज कालेज, विवि की वेबसाइट सर्च कर रहेहैं। ज्ञात हो कि रविवि ने ऑनलाइन सेमेस्टर परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। माह के अंत तक कृषि विवि में आवेदन की तिथि घोषित कर दी जाएगी।
जुलाई में शुरू होती थी दाखिले की प्रक्रिया
दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी कॉलेज रायपुर में दाखिले की प्रक्रिया जुलाई में शुरू होती थी। प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी) के आधार पर यहां की 60 सीटों पर दाखिला दिया जाता था। इस साल कोरोना के चलते व्यापमं ने परीक्षा लेने पर असहमति जताई है, लेकिन विवि ने दाखिले की प्रक्रिया क्या होगी, अब तक स्पष्ट नहीं किया है। डेयरी कॉलेज की सीटों को भरने के लिए पिछले कई वर्षों से काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। इसके बाद भी हर वर्ष सीटें खाली रह जाती हैं।