कवर्धा में क्राफ्ट इंडिया शॉपिंग एक्सपो का भव्य शुभारंभ
एक्सपों का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती देवकुमारी चन्द्रवँशी ने फीता काट कर एवं विधिवत श्री गणेश जी की पूजा अर्चना की
एक्सपो में पहुचे अतिथियों को एक्सपो के संचालक संदीप कुमार ने स्टालों का भ्रमण कराया
कवर्धा- क्राफ्ट इंडिया शॉपिंग एक्सपो कवर्धा द्वारा आयोजित भारतीय सिल्क एक्सपों का भव्य शुभारंभ हुआ, एक्सपो कवर्धा शहर के सरदार पटेल मैदान में लगाया गया है। इस भव्य प्रदर्शनी के संचालक संदीप कुमार ने कहा कि उन्हें यहां की जनता के लिये नए- नए वैरायटी के साथ दैनिक उपयोगी के वस्तुओं के साथ घर सजाने के वस्तुये विशाल शृंखला में उपलब्ध है इस एक्सपो में ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। हैण्डलूम एवं हैण्डक्राफ्ट शॉपिंग एक्सपो 2019 में यह प्रदर्शनी भारत के अलग-अलग राज्यों के अथेटिक व ट्रेडिशनल सिल्क, कॉटन हेण्डलूम की विशाल रेंज के साथ ग्राहकों के लिए रखी गई है। ग्राहकों के लिए इस प्रदर्शनी में जहां कोलकाता की कथा सिल्क तथा भागलपुर की सिल्क साड़ियां महिलाओं के लिए, वहीं युवतियों के लिए उत्तप्रदेश की लखनवी चिकन तथा काटन सलवार की खूब आकर्षक रेंज उपलब्ध है। एक्जीबिशन में ग्राहकों को उचित मूल्य पर अच्छे कलेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसमें कोलकाता की कथा सिल्क साड़ी, राजस्थानी मोजड़ी, कश्मीरी पश्मीना शॉल, कर्नाटक की पोचमपल्ली साड़ी, डिजायनर लेदर जैकेट, महाराष्ट्र की फैंसी चप्पलें, उत्तर प्रदेश की लखनवी चिकन व ड्रेस मटेरियल, बनारसी साड़ियां, सहारनपुर के फर्निचर, गुजराती सिल्क साड़ी, हरियाणवी टेराकोटा, नागालैंड के ड्राई फ्लावर, भागलपुर की सिल्क साड़ियों की विशाल रेंज उपलब्ध है। यहां डेबिट व क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध है। इस प्रदर्शनी का आप सुबह 11 से रात 10 बजे तक लाभ ले सकते हैं,और इस प्रदर्शनी में डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड की सुविधा के साथ साथ फ्री पार्किग की भी व्यवस्था ग्राहको के लिए की गई है।