कोरबा
राजस्थान से पीओपी की मूर्तियां लाकर बेच रहे व्यापारी से नपा दीपका सीएमओ ने मूर्ति जप्त कर किया कार्यवाही
सुशील तिवारी की रिपोर्ट
गेवरा दीपका- दीपका नगर पालिका रोड स्थित चौपाटी बाजार में प्लास्टर ऑफ पेरिस की गणेश मूर्तियां राजस्थान से आकर व्यापारी बेच रहे थे जिन्हें नगरपालिका के सीएमओ श्रीमती रंजना अग्रवाल ने जप्त कर कारवाई किया सीएमओ ने बताया कि एनजीटी के निर्देश के तहत मूर्तियों में विषैले रसायनिक कलर पीओपी की बनी मूर्तियां प्रतिबंधित है जिसके तहत कार्यवाही यहां की जा रही है व्यापारी के पास से कुल 18 मूर्तियां जप्त की गई
मूर्ति व्यापारी राजस्थान निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि वह 35000 हज़ार के मूर्तियां राजस्थान से खरीदा है जिसे मुल्तानी मिट्टी के नाम से दिया गया है उसे इसकी जानकारी नहीं थी