प्रत्येक शुक्रवार को आंगनबाड़ी बच्चों को अंकुरित चना और मूंग का वितरण
कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर सुपोषण अभियान की स्थिति देखी
कवर्धा- मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत कबीरधाम जिले के कवर्धा और सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के आंगनबाड़ी केन्द्रों में कुपोषण जैसे गंभीर बीमारिया से बच्चों को मुक्ति दिलाने के लिए सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को अंकुरित चना और मुंग का विशेष पोषण आहार दिया जा रहा है। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने आज शुक्रवार को कवर्धा और सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के छिरहा, बम्हनी, इंदौरी, कोससमंदा और सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के ग्राम ओडिया खुर्द के आंगनबाड़ी केन्द्रों को औचक निरीक्षण कर सुपोषण अभियान की स्थिति निरीक्षण किया। कलेक्टर ने आंगनबाडी केन्द्रों का अवलोकन कर वहां के जनप्रतिनिधियों से इस अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। उन्होने कहा कि बच्चों को कुपोषण जैसे गंभीर बीमारियो से दूरे करने के लिए
सुपोषण अभियान को एक जन अभियान के रूप में स्वीकार करने की जरूरत है। उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की शुरूआत होने वाली है। शासन-प्रशासन द्वारा अपने स्तर पर बच्चों को इस बीमारी से दूर रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बच्चे जब स्कूल-आंगनबाड़ी केन्द्रों से जब लौटकर घर पहुंचते है तब बच्चों के खानपान और उनका ध्यान उसी तरह से रखा जाए जिस जिम्मेदारी से शैक्षणिक संस्थानों में रखी जाती है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने पिछले दिनों महिला बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक लेकर एनीमिया और कुपोषण जैसे गंभीर बीमारियों से बच्चों और महिलाओं को मुक्ति दिलाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सुपोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूल,आश्रम और छात्रावासों के मॅैनू में बदलावा भी किए थे। सुपोषण कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंनबाड़ी केन्द्रो में प्रत्येक सोमवार को गुड़ चना की लड्डू खिलाने, मंगलवार को आलू मुंनगा की रसेदार सब्जी, शुक्रवार को मुंगचना के अंकूरित चना, विशेष से मैन्यू में शामिल करने के लिए कहा गया। इसके अलावा मैन्यू में शामिल सोमवार को पोहा, फल्लीदान के नाश्ता, मंगलवार को रेडी-टू-ईट के हलवा एवं अन्य समाग्री बनाकर देने, मंगलवार को देशीचना और आलू की सब्जी, बुधवार को रसेदार सब्जी, गुरूवर को झुरगा, आलू की सब्जी, शुक्रवार को रसेदार सब्जी तथा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हरी भाजी की सब्जी परोसने के लिए कहा गया था।