breaking lineकबीरधाम
ग्राम खैरझिटी में चाकू मारकर की गई युवक की हत्या
कवर्धा – बीती रात किसी बात को लेकर आपस मे भिड़े इसी बीच में किसी एक चाकू मारकर हत्या कर दी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात 1 बजे के दरमियान ग्राम खैरझिटी में गणेश पंडाल के सामने रमेश गौड़ उम्र 24 वर्ष से अन्य गाँव से आये 2 लोगो के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ विवाद इतना बढ़ा की एक ने चाकू निकाल से सत्रुहन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। बताया जा रहा है सत्रुहन की मौके पर ही मौत हो गयी थी। वही आरोपी वारदात को अंजाम दे मौके से फरार हो गये स्थानियो की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुच जांच करना प्रारंभ कर दी है व वारदात में सामिल होने के संदेह में 2 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूरी घटना कोतवाली क्षेत्र का मामला है।