कवर्धा की जप जप सेवा समिति कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए घोषित लॉक डाउन के दौरान बेसहारा और असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आई
कवर्धा- जप जप सेवा समिति कवर्धा ने इस दिशा में पहल शुरू की है लॉकडाउन की वजह से कवर्धा में बहुत से दिहाड़ी कमाने वाले परिवार, बेसहारा और असहाय लोग जिनके लिए समिति द्वारा राशन पैकेट तैयार किया गया है लॉक डाउन से अब तक सैकड़ो पैकेट उन जरूरत मंद लोगो तक पहुचाया जा चुका है, समिति का कहना है जैसे जैसे उन्हें सूचना मिलते जाएगी उनकी समिति ततपरता से उन तक राशन समाग्री पहुचाया जाएगा ये शिलशिला लॉक डाउन तक जारी रहेगा क्योंकि कोई भी इंसान भूखा न रहे।
वही जप जप समिति द्वारा पिछले 2 वर्षो से दिन और रात जिले के सुदूर वनांचल से अस्पताल इलाज कराने आने वाले मरीज और परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही यह समिति जिला अस्पताल में बकायदा अपना नम्बर चस्पा किये हुए है जिससे जरूरत मन्दो को सम्पर्क करने में आसानी हु यहा तक कि समिति के सदस्य जिले के प्रमुख whats app ग्रुप से भी जुड़े हुए है इसलिए उनको इन ग्रुपो के माध्यम से भी सूचना मिलते ही वे जरूरत मंद तक अपनी सेवा पहुचाते है।
सिमित लोग सिमित संसाधनों के साथ निस्वार्थ भाव से जरुरत मंद लोगो की सेवा करते आ रहे है। समिति का कहना है गुरु साहब की मेहर है ये समिति छोटे छोटे कार्यो को करते आ रही है ।
गुरु महाराज के बताये हुए रास्ते पर चलते हुए गरीब का मुह गुरुनानक का गोलक के वचनों को सार्थक करने का प्रयास कर रही है।