कवर्धा की कृषि उपज मंड़ी सुबह 6 से 11 बजे तक खुलेगी
Ashok Sahu
किसानों को मंडी सोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन करना अनिवार्य
कवर्धा- कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जारी लाॅकडाउन के बीच किसानों को राहत पहुंचाने के लिए कवर्धा की कृषि उपज मंडी किसानों के लिए खोल दी गई हैं। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने किसानों को उनके उपज की सही दाम मिल सके इसके लिए कृषि उपज मंडी तालपुर को खोलने के निर्देश दिए है। कृषि उपज मंडी खोलने का समय सुबह 6 बजे से 11 बजे तक निर्धारित की गई है। कवर्धा अनुविभागीय अधिकारी श्री विपुल गुप्ता ने बताया कि किसानों द्वारा उत्पादित खाद्यान्न सामाग्रियों को सही दाम मिल सके इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष रूप से कृषि उपज मंडी खोली गई है। उन्होने बताया कि कृषि उपज मंडी में आने वाले सभी किसानों को सबसे पहले संबंधित ग्राम संचिव से प्रमाण पत्र लेना होगा, ताकि कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जारी लाकडाउन के दौरान किसानों को कवर्धा आने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होने बताया कि पुलिस विभाग को इसकी सूचना भी दे दी गई है। कृषि उपज मंडी में आने वो सभी किसानों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।
किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए मंडी सचिव को निर्देशित किया गया है। किसानों की सुविधा के लिए मंडी में हमाल सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं वहां उपलब्ध कराई गई है।