BadrinathBusinessCoal IndiaFinanceloramiPoliticsUncategorizedWorldउड़ीसाकटघोराकवर्धा झंडा विवादखैरागढ़छत्तीसगढ़नई दिल्लीनगर पालिका कवर्धापखांजुरपटनापरमहँसीपर्यटनपुलिसबिहारब्यूटी / हेल्थमुंबईरायपुरशोक खबर
रायपुर बड़ी खबर : रिटर्निग आफिसर पुष्पेंद्र शर्मा ने सौंपा सुनील सोनी को प्रमाण पत्र

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल कर लिया हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल 67 हजार वोट से चुनाव जीते थे। वहीं इस बार 50 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस उपचुनाव में BJP प्रत्याशी सुनील सोनी ने 44 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। विजयी प्रत्याशी सुनील सोनी को रिटर्निग आफिसर पुष्पेंद्र शर्मा ने प्रमाण पत्र सौंपा है।
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। इस सीट से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल लगातार जीतते आ रहे हैं, वे यहां से आठ बार विधायक रह चुके हैं। ऐसे में इस हाईप्रोफाइल सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई थीं। यहां से जीत हासिल करना न केवल सुनील सोनी बल्कि खुद बृजमोहन अग्रवाल के लिए भी चुनौती थी।