कबीरधाम : पुलिसकर्मी सहित 32 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही, शासकीय या गैर शासकीय नही मिलेगा बचने का मौका

कबीरधाम। वाहन दुर्घटनाओं में सबसे अधिक दुर्घटना ग्रस्त दुपहिया वाहन चालकों की लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से होता है।
आमतौर पर देखा जा सकता हैं कि किसी भी दुपहिया वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन चला रहा होता है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो जाता है, या उसकी मृत्यु हो जाती है, और परिवार जन अपने एक सदस्य को खो देते हैं जो अत्यंत ही दुखदाई एवं चिंताजनक है।
यातायात पुलिस कबीरधाम ने दुपहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट धारण न करने वाले कुल 32 वाहन चालकों से मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर 9,300/ रुपये का समन शुल्क वसूल किया, जिसमें 9 पुलिस के जवान भी शामिल है।
वही, यातायात प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक इजराइल खान ने जानकारी दिया कि यातायात के नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक किसी भी शासकीय या गैर शासकीय विभाग से ही क्यों ना हो यातायात के नियमों का पालन नहीं करेंगे पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चलानी कार्यवाही कर वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने कबीरधाम यातायात पुलिस के द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा।