breaking lineकोंडागांवछत्तीसगढ़
ग्राम रोजगार सहायक पद के लिए आवेदन आमंत्रित
कोंडागांव:कार्यालय जनपद पंचायत केशकाल द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत जनपद पंचायत केषकाल के ग्राम पंचायत आंवराभाटा, बड़ेठेमली, बहीगांव, डूण्डाबेड़मा, खूटपदर, उंदरी में ग्राम रोजगार सहायक पद के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इसके लिए शैक्षणिक अर्हता 12वीं उत्तीर्ण रखी गई है कक्षा 12वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार न मिलने पर 10 वीं उत्तीर्ण युवा भी आवेदन कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जनपद पंचायत केषकाल एवं उक्त ग्राम पंचायतो के सूचना पटल एवं एनआईसी के वेबसाईट www.cgstate.gov.in एवं www.kondagaon.gov.in में देखा जा सकता है।