दीपका में मानस महायज्ञ एवं श्री राम कथा में भगवान राम की जय घोष के साथ निकली शोभायात्रा,बड़ी संख्या में महिलाएं हुई शामिल
मादर की थाप पर महिला करमा नृतक दल बढ़ा रही थी शोभा
रिपोर्टर@सुशील तिवारी बॉबी
प्रगति नगर दीपका में भगवान प्रभु श्री राम की जय घोष के साथ शोभायात्रा निकली जिसमे सिर में कलश रखे महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुई।
प्रगति नगर दीपका में 21 जनवरी से 28 जनवरी तक 11 कुण्डीय मानस महा यज्ञ एवं श्रीराम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है ।
प्रभु श्री राम जी के अयोध्या मंदिर प्रतिष्ठा के पावन उपलक्ष्य में परम पूज्य श्री रमाकांत महाराज जी के सानिध्य में विशाल मानस यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आसपास के अंचल से एवम कालोनी वासियों ने 21 जनवरी रविवार को प्रगति नगर दीपका में भव्य कलश यात्रा निकाली गई । यह कलश यात्रा 11 कुंडिय महा यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर प्रगति नगर कॉलोनी बजरंग चौक दीपका होते हुए वापस यज्ञ स्थल पहुंची। इस अवसर पर मुख्य जजमान रामनारायण जायसवाल श्रीमती शीला देवी जायसवाल के अलावा राज्य खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे, नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान, प्रदेश संयुक्त महामंत्री रजनीश तिवारी, श्रमिक नेता सुशील श्रीवास, जन्मेजय जायसवाल, रोहित राठौर, आनंद राठौर, उत्तम दुबे ,विनोद कर्ष, राजेंद्र जायसवाल समेत अनेक लोग शामिल थे।
यहां विद्वान पंडित भागवत आचार्य श्री रमाकांत महाराज जी के विशेष उपस्थिति में बेदी पूजन पश्चात यज्ञ प्रारम्भ होगा ।
आयोजन समिति के प्रमुख अमित महाराज कोयला अंचल क्षेत्र के सभी लोगों से निवेदन कर महायज्ञ में निश्चित रूप से पधारने का आग्रह किया है । भक्तजन सुबह 9 बजे से यज्ञ एवं शाम 3 बजे से 7 बजे तक कथा का रसास्वादन कर सकेंगे।
Back to top button
error: Content is protected !!