भीतरघातियों पर गिरेगी गाज, कांग्रेस संगठन करेगा सख्त कार्रवाई
दीपका कांग्रेस संगठन ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त नेताओं पर कड़ी कार्रवाई करने का मन बना लिया है। जिला कांग्रेस कमेटी ने ऐसे पदाधिकारियों पर नजर रखी हुई है, जो संगठन के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दीपका के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि कुछ नेताओं को टिकट मिलने की महत्वाकांक्षा थी, लेकिन टिकट न मिलने पर अब वे भीतरघात कर रहे हैं और पार्टी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है ।
संगठन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला और प्रदेश कांग्रेस कमेटी को इसकी सूचना दे दी है। जल्द ही ऐसे लोगों पर कड़ी संगठनात्मक कार्रवाई की जाएगी। पार्टी का स्पष्ट संदेश है कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जो नेता गुटबाजी या भीतरघात में शामिल पाए जाएंगे, उन्हें पार्टी से निष्कासित करने या अन्य दंडात्मक कार्रवाई करने से नहीं हिचकिचाएगी।
कांग्रेस कमेटी के अनुसार पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ कार्य कर रहे या चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े होने वाले नेताओं को संगठन सख्त कार्रवाई के दायरे में लाएगा। ऐसे नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है या अन्य दंडात्मक कदम उठाए जा सकते हैं।
पार्टी का मानना है कि अनुशासन और एकता बनाए रखना आवश्यक है ताकि कांग्रेस मजबूत बनी रहे और चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर सके। कांग्रेस संगठन ने कार्यकर्ताओं से निष्ठा और एकजुटता बनाए रखने की अपील की है, ताकि पार्टी को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो।