प्रदेश में 96 नए मरीज, इनमें रायपुर के 35 केस, डॉक्टर, पुलिस भी संक्रमित
रायपुर- रायपुर में शनिवार को कोरोना के 35 समेत प्रदेश में 96 नए मरीज मिले हैं। इनमें होटल का कुक, निजी अस्पताल का डॉक्टर, पुलिस कांस्टेबल, बैंक मैनेजर व कोचिंग सेंटर का एक व्यक्ति शामिल है। यूएई से आया एक बिजनेसमैन भी संक्रमित मिला है। नए मरीजों के साथ रायपुर में मरीजों की संख्या 412 पहुंच गई है। बिलासपुर से 19, बेमेतरा से 9, नारायणपुर से 8, जांजगीर-चांपा से 7, रायगढ़ व दंतेवाड़ा से 3-3, जगदलपुर, सरगुजा, कोरिया से 2-2 और राजनांदगांव से 1 मरीज मिले हैं। अब प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या 3163 हो गई है। जबकि एक्टिव केस 621 है। 24 घंटे में विभिन्न अस्पतालों से 112 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक 2526 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अभी तक 1 लाख 79 हजार 782 सैंपलों की जांच की गई है। रायपुर में लगातार नए मरीज मिल रहे हैं। जुलाई के चार दिनों में ही 57 मरीज मिल चुके हैं। रायपुर में जो मरीज मिले हैं, उनमें 12 प्राइमरी संपर्क वाले, 4 पुलिस कांस्टेबल, 3 अंतरराज्यीय यात्रा से आए लोग हैं। जिन इलाकों में मरीज मिले हैं, उनमें अमित होटल से 5, संतकंवर राम चौक से 3, बेबीलोन कैपिटल होटल से 4 मरीज शामिल हैं।
इसके अलावा अवंति विहार से 3, पुराना राजेंद्रनगर से 2, कैलाशनगर बिरगांव से 2, रावतपुरा कॉलोनी, शैलेंद्रनगर, दावड़ा कॉलोनी, पेंशनबाड़ा, राजधानी विहार, कटोरातालाब, डीएम वाटिका खम्हारडीह, पुराना पीएचक्यू होस्टल, मठपुरैना, प्रोफेसर कॉलोनी, जीवन विहार काॅलोनी, होटल महिंद्रा, राजीवनगर बिरगांव, लक्ष्मीनगर पचपेड़ीनाका व अभनपुर के एक-एक मरीज शामिल हैं। होटल महिंद्रा का रिसेप्शनिस्ट, दावड़ा कॉलोनी का निजी अस्पताल में डॉक्टर, बेबीलोन कैपिटल होटल के 3 हाउस कीपिंग कर्मचारी व एक टेलर कोरोना से संक्रमित हुआ है। शैलेंद्रनगर का व्यक्ति बैंक मैनेजर है। राजधानी विहार में बिजली विभाग का कर्मचारी है। इसके अलावा छात्र व हाउस वाइफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कटोरातालाब में रहने वाली महिला अंबिकापुर में स्टाफ नर्स है। रायपुर में लगातार मरीज बढ़ने को कुछ लोग कम्युनिटी स्प्रेड से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा नहीं है। नारायणपुर के मरीजों में 4 जवान व इतने ही ग्रामीण हैं।
मरीजों व एक्टिव केस में रायपुर टॉप पर
कोरोना के कुल मरीजों व एक्टिव केस के मामले में रायपुर टॉप पर है। यहां 177 एक्टिव केस है। कोरबा में 308, राजनांदगांव में 298, जांजगीर-चांपा में 249 व बलौदाबाजार में कुल 245 मरीज मिल चुके हैं। रायपुर में पिछले 15 दिनों से लगातार मरीज मिल रहे हैं। खास बात यह है कि 31 मई तक रायपुर में केवल 15 मरीज मिले थे। जून व जुलाई में 392 मरीज मिल चुके हैं। इनमें ज्यादातर किर्गिस्तान से आए मेडिकल छात्र, एम्स के स्टाफ, पुराने पुलिस मुख्यालय के कांस्टेबल शामिल हैं। मरीज के संपर्क में आने से प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं।