breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर नगर निगम कर्मचारी कोरोना पाजिटिव, दफ्तर सील

रायपुर-कोरोना का संक्रमण (Corona Update) रायपुर नगर निगम (Raipur Nagar Nigam) जोन 2 के कार्यालय तक पहुंच गया है। बुधवार को रायपुर नगर निगम के जोन-2 (Raipur Nagar Nigam Zone 2) के कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आई। इसके बाद जोन ऑफिस को सील कर दिया गया है।

नगर निगम जोन आयुक्त आरके डोंगरे ने बताया कि डोर-डू-डोर यूज़र चार्ज वसूली के दौरान जोन ऑफिस का कर्मचारी संक्रमित हुआ। फिलहाल कार्यालय को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया है और कर्मचारियों की जांच भी कराई जा रही है। दो दिनों के लिए दफ्तर भी बंद कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ी (Chhattisgarh Coronavirus Update) में विगत 2 दिनों में 150 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे थे। मंगलवार को 114 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में कुछ राहत की सांस ली। रायपुर में भी दूर दिनों बाद मरीजों का आंकड़ा 50 से कम हुआ है। रायपुर में 9 मरीज मिले हैं, इसमें एम्स की 1 स्टाफ नर्स और 2 स्वास्थ्य कर्मी, ड्राइवर, फैक्ट्री में काम करने वाला मजदूर, छात्र आदि शामिल हैं।

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!