कबीरधाम की खबर : शासकीय हाई स्कूल कैलाश नगर कवर्धा में 50 छात्राओं को मिली निःशुल्क साइकिल
News of Kabirdham: 50 girl students got free bicycles in Government High School Kailash Nagar Kawardha.
कबीरधाम। कबीरधाम जिले के शासकीय हाई स्कूल कैलाश नगर कवर्धा में आयोजित एक समारोह में सरस्वती साइकिल योजना के तहत 50 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल प्रदान की गई। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गोपाल साहू और शहर मण्डल अध्यक्ष चन्दप्रकाश चन्द्रवंशी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती और माँ भारत माता की पूजा अर्चना के साथ हुई। विद्यालय की प्राचार्या सुमन धुर्वे ने स्वागत भाषण दिया और विद्यालय में संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।
गोपाल साहू और चन्दप्रकाश चन्द्रवंशी ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि सफलता के लिए कठोर परिश्रम आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदान किए जा रहे निःशुल्क साइकिल का लाभ लेते हुए परिश्रम कर आगे बढ़ें।
इस अवसर पर कमलेश द्विवेदी, दुर्गेश अवस्थी, सुदामा साहू, मनहरण सेन, संजय साहू, बिरेन्द्र साहू, व्याख्याता अशोक पाल सिंह राजपूत, संगीता श्रीवास्तव, राजेश कुमार चंद्रवंशी, तरुना जमकातन, व्याख्याता विजय सिंह ठाकुर सहित छात्र-छात्राओं के पालक उपस्थित रहे।