पोषण बाड़ी विकास योजना के तहत जिले के 2832 किसान परिवार होगें लाभान्वित पोषण बाड़ियों के लिए दिए जा रहें हैं फल पौध, थरहा एवं सब्जियों के बीज
कवर्धा-शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा बाड़ी अंतर्गत किसानों को सब्जियों की उच्च गुणवत्ता वाले सब्जी बीज उपलब्ध कराने के लिए पोषण बाड़ी विकास योजना के तहत जिले के उद्यानिकी विभाग को 2832 बाड़ियो का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसकी पूर्ति के लिए गौठान ग्राम के चयनित हितग्राहियों को बाड़ी विकास कार्यक्रम के तहत खरीफ, रबी एवं जायद तीनों मौसमों में सब्जी बीज, पौध, कटिंग का वितरण किया जायेगा शेष व्यवस्था जैसे-सुरक्षा, सिंचाई एवं देख-रेख स्वयं कृषकों करनी होगी। स्थानीय प्रजातियों की पौष्टिकता को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय प्रजाति के सब्जियों के संरक्षण पर विषेष जोर दिया जा रहा है। खरीफ मौसम हेतु 11 जुलाई 2020 से गौठान ग्रामों के चयनित हितग्राहियों को जिले की शासकीय उद्यान रोपणियों से तैयार उन्नत प्रजाति के फलदार पौध जैसे-नींबू, अमरूद, कटहल, पपीता, मुनगा एवं शकरकंद कटिंग, कुन्दरू कटिंग, परवल कटिंग, टमाटर मिर्च, बैंगन के थरहा तथा बरबट्टी बीज का वितरण किया जा रहा है, जिससे कृषक परिवार में पोषक आहार के लिए जरूरी फल, सब्जी मिल पाएगा। इससे बाजार पर निर्भर न रह कर घर में ही पूर्ति कर कृषक आत्म निर्भर बन सकते है।