breaking lineछत्तीसगढ़धमतरी
प्रभारी मंत्री कवासी लखमा 20 जुलाई को रहेंगे जिले के प्रवास पर
धमतरी-प्रदेश के वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग तथा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा आगामी 20 जुलाई को जिले के प्रवास पर रहेंगे। केबिनेट मंत्री सुबह 11 बजे कार द्वारा रायपुर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे कुरूद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत हंचलपुर पहुंचेगे तथा वहां गोधन न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे। वे दोपहर दो बजे ग्राम गुजरा (भखारा) में हरित सरोवर वृक्षारोपण में हिस्सा लेंगे तथा दोपहर तीन बजे ग्राम मडे़ली में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रभारी मंत्री लखमा शाम चार बजे ग्राम पंचायत कचना में समरसता भवन का लोकार्पण और शाम पांच बजे ग्राम पंचायत संकरी में गोठान का लोकार्पण करेंगे। वे शाम छह बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे।