
रायपुर। कांग्रेस महाधिवेशन के लिए छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय नेताओं का दौरा शुरू हो गया है। इसी कड़ी में 3 फरवरी को कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा रायपुर पहुंचेगी। बता दें कि, कुमारी सैलजा चार दिवसीय दौरे पर रहेंगी।
वहीं एसटी एससी माइनेटरी सेल के प्रभारी के एल राजू भी राजधानी पहुंचेंगे। इस दौरे के दौरान सेल के प्रभारी के एल राजू लीगल शीप डेवलपमेंट मिशन की बैठक लेंगे। रायपुर में प्रस्तावित महा-अधिवेशन के तैयारियों का जायजा लेंगे।
महाधिवेशन में इन अहम मुद्दों पर चर्चा –
उल्लेखनीय है कि, फरवरी के अंतिम सप्ताह यानी 24, 25 और 26 फरवरी को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का महाअधिवेशन होने जा रहा है। इस महाधिवेशन के दौरान पालिटिकल, इकोनामिक, इंटरनेशनल अफेयर्स, फार्मर्स एग्रीकल्चर, सोशल जस्टिस, यूथ एजुकेशन, और रोजगार पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान कांग्रेस वर्किंग कमिटी का इलेक्शन भी होगा।
सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी करेंगे शिरकत –
बता दें इस महाधिवेशन में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे सहित देशभर से कांग्रेसी नेता शिरकत करेंगे। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जानकारी दी कि रायपुर में 24 फरवरी से 26 फरवरी तक कांग्रेस का तीन दिवसीय महाधिवेशन होगा। इस दौरान मौजूदा राजनीतिक, आर्थिक स्थिति की समीक्षा की जाएगी। साथ ही अगले लोकसभा चुनाव से पहले नये विचारों पर चर्चा की जाएगी।