मालगाड़ी के पहिए न थमें इसलिए एक और कंट्रोल रूम
रायपुर-कोरोना संक्रमण के दौरान देश भर में खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए मालगाड़ियों का परिचालन लगातार जारी है। इनका संचालन कंट्रोल रूम से किया जा रहा है। कंट्रोल रूम के कर्मचारी कोरोना काल में भी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारियों के दिशा-निर्देश में गाड़ियों का परिचालन हो रहा है। लेकिन ऐसे में यदि कंट्रोल रूम का कर्मचारी कोरोना जैसी घातक बीमारी से ग्रसित होता है तो मालगाड़ी के पहिए पर ब्रेक लग सकता है। रेलवे प्रशासन भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक और कंट्रोल रूम तैयार कर लिया है। इससे अब ट्रेनों के संचालन में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो सकता है। रेलवे के अधिकारी का कहना है कि मालगाड़ियां निरंतर चल रही हैं, क्योंकि खाद्य सामग्री पहुंचाना आवश्यक है। नए कंट्रोल रूम की टेस्टिंग पूरी कर ली गई है। जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग किया जाएगा।