कांग्रेस अगला विधानसभा चुनाव अपने नए बनने वाले कार्यालय से लड़ेगी, 1 साल में बनाने का लक्ष्य
रायपुर- प्रदेश में मुख्यालय राजीव भवन से साल 2018 में विधानसभा चुनाव जीतकर आई कांग्रेस अब सभी जिलों में अपने नए भवन का निर्माण करने जा रही है, इसके लिए राजीव भवन के जन्मदिवस के अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति और अनुमति से आज शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अपने उद्बोधन में कहा है कि राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप आज 22 जिलों में वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा जिले के कांग्रेस भवन का शिलान्यास किया जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि इस भवन का नाम राजीव भवन रखा जाएगा। साथ 22 जिलों में बनने वाले राजीव भवन से उन विधानसभा चुनाव को लड़ा जाएगा जो उनके अतंर्गत आते हैं।
बता दें प्रदेश की राजधानी में बने राजीव भवन कांग्रेस पार्टी के लिए शुभ साबित हुआ, 15 साल से वनवास काट रही कांग्रेस राज्य 90 सीटों में से 68 सीट जीतकर पूर्ण बहुमत से छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई। अब देखने वाली बात होगी कि इन नए भवनों से चुनाव लड़ने का 2023 में क्या नतीजा आता है।