breaking lineखास खबरछत्तीसगढ़रायपुर
छत्तीसगढ़ के इन चार निकायों को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे सम्मानित
रायपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के नतीजों का ऐलान करेंगे। खास बात यह कि इस सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ के भी चार निकायों को स्वच्छता के लिए सम्मानित किया जाएगा।
चार निकायों को स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा उनमें होगा,अंबिकापुर नगर निगम, भिलाई नगर निगम, भिलाई-चरोदा नगर निगम और पाटन नगर पंचायत शामिल है।
गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में देश के 4242 शहर शामिल थे। छत्तीसगढ़ से स्वच्छता के लिए 5 स्टार रैंकिंग पाने वाले शहरों में सिर्फ अम्बिकापुर है।