breaking lineकबीरधामखास खबरछत्तीसगढ़

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में थाना भोरमदेव पुलिस को मिली कामयाबी

 

एक साल से आरोपी पुलिस को दे रहा था चकमा

कवर्धा – एक वर्ष पूर्व भोरमदेव थाना क्षेत्र में ग्राम ढोगईटोला टुकड़ा खार में रहने वाले अभिषेक धुर्वे पत्नी मृतिका कौशिल्या बाई उम्र 26 वर्ष की उसके घर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गयी थी। भोरमदेव पुलिस ने अपराध कमांक 35/2019 धारा 302 दर्ज कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर रही थी। मौके पर पहुच कुछ संदेहियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही थी जिसपे उसके पड़ोस में रहने वाले नीलम धुर्वे पिता मया राम घुर्वे उम्र 24 वर्ष निवासी हरमो पर संदेह था क्योंकि वहां और कोई नही रहता था पुछताछ करने पर भी जूर्म स्वीकार नहीं कर रहा था इसलिये संदेही नीलम धुर्वे का डी.एन.ए. टेस्ट करवाया गया।

डी.एन.ए. रिर्पोट में संदेही नीलम धुर्वे का मृतिका के कपड़ों में तथा साड़ी में स्पर्म का पाया गया है। डीएनए रिर्पोट के अधार पर पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक के के वासनिक के नेतृत्व वाली टीम द्वारा पुछताछ करने पर आरोपी नीलम धुर्वे ने बताया कि घटना के दिन सुअर चराने जंगल की ओर गया था करीब सुबह 10 बजे मृतिका कौशिल्या बाई डबरी में नहा रही थी जिसे देखकर पिछे पिछे उसके घर जाकर अकेला तथा सुनेपन का फायदा उठा कर मृतिका कौशिल्या बाई से जबरदस्ती संभोग करने लगा कि मृतिका के बीच बचाव करने पर झुमा झटकी हुई मृतिका यह बात मोबाईल से अपने पति अभिषेक को बताउंगी कहने पर उससे मोबाईल छीन कर आक्रोश में आकर घर के अंदर रखे टंगिये कौशिल्या बाई गले में कर कर हत्या कर दिया था।

आरोपी निलम धुर्वे पिता मयाराम धुर्वे उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम हरमो को गिरफ्तार कर ज्यू , रिमाण्ड में जेल भेजा गया ।

पुलिस अधीक्षक के. एल. ध्रुव ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने वाले टीम को बधाई दिये तथा निरंतर इसी प्रकार कार्य करने निर्देशित किया गया।

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!