कांग्रेस प्रवक्ता विकास ने किया भाजपा प्रदेश कार्यालय को लेकर किया बड़ा दावा… मांगा अध्यक्ष और पूर्व सीएम से जवाब
रायपुर- कांग्रेस भवन के लिए कवर्धा में की गई भूमि आवंटन को लेकर पकड़े विवाद में कांग्रेस की तरफ से एक और बयान सामने आया है, कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने मंत्री मोहम्मद अकबर के जवाब पर डॉ. रमन सिंह की चुप्पी पर तंज कसा है।
विकास ने विश्वस्त सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि राजधानी रायपुर के डुमरतराई स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर करीब पांच एकड़ जमीन में फैला हुआ है। इसमें से एक एकड़ जमीन धमतरी के एक दवा कारोबारी की थी। उस समय दबावपूर्वक एवं नियम विरुद्ध पूर्ववर्ती रमन सरकार ने दवा कारोबारी को उसके जमीन के बदले में एक एकड़ से अधिक सरकारी जमीन आबंटित कर दी। हाउसिंग बोर्ड की जमीन को भी भाजपा दफ्तर तक जाने के लिए ले लिया गया।
तिवारी ने आरोप लगाया कि 15 सालों में भाजपा के आला नेता और पदाधिकारी सरकारी जमीनों पर बलपूर्वक कब्जा करके उसे व्यवसायिक एवं भाजपा कार्यालय तक के लिए उपयोग किया हैं।
विकास तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन और भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय से इन दोनों ही मामले में जल्द से जल्द प्रतिक्रिया मांगी है, विकास ने कहा है कि अगर वे प्रतिक्रिया नहीं देंगे तो वह राज्य सरकार से इन दोनों मामले की जांच करने की मांग करेंगे।