टीएस बाबा ने भी लिखा सोनिया को पत्र, प्रदेश से यह तीसरा पत्र गांधी को प्रेषित.. जानें क्या है मामला
रायपुर- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पार्टी की कमान सम्हालने के लिए लगातार पत्र लिखे जा रहे हैं, छत्तीसगढ़ में भी यह दौर शुरू हुआ है। रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के पत्र लिखे जाने के बाद टीएस सिंहदेव ने भी अपने नेता सोनिया को पार्टी की जिम्मेदारी सम्हालने के लिए पत्र लिखा है।
टीएस ने लिखा है कि अगर आप (सोनिया गांधी) स्वास्थ्यगत अथवा अन्य किसी कारण से पद पर नहीं रहना चाहती हैं तो राहुल गांधी को निश्चित तौर पर पार्टी अध्यक्ष पद का दायित्व सम्हालना चाहिए।
बता दें कि सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई है, इसमें प्रदेश भर से वर्किंग कमेटी के सदस्य वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीधे जुड़ेंगे। इस बैठक में पार्टी की मौजूदा परिस्थितियों के अनुरूप चर्चा और नये अध्यक्ष को लेकर चर्चा होने की बात कही जा रही हैं।