आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया तो किशोरी ने खुद को लगाई आग, मौत
रायगढ़ – सारंगढ़ थाना क्षेत्र टिमरलगा में मनचलों की छेड़खानी और अश्लील वीडियाे वायरल किए जाने से दहशत में आकर नाबालिग ने शरीर पर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा ली। शरीर से लपटे उठती देख परिजनाें के हाेश उड़ गए। परिजन आग बुझाने के बाद अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच उसकी माैत हाे गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही परिजनाें के बताने पर दाे युवकाें काे गिरफ्तार किया है। टिमरलगा गांव निवासी महिला ने पुलिस काे बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी बारहवीं कक्षा की छात्रा थी। स्कूल के समय के कुछ फाेटाे और वीडियाे उसके साथ पढ़ने वाले गुड़ेली के युवराज पटेल और टिमरलगा के मनाेज पटेल ने अपने माेबाइल में रख लिए थे। स्कूल आने-जाने से लेकर घर से बाहर निकल कर गांव व पड़ाेस में जाने पर दोनों युवक उसे कुछ दिन से परेशान कर छींटाकशी कर रहे थे। यह बात उसने घर पर बताई भी थी। लाेकलाज के चलते घरवालाें ने काेई कदम नहीं उठाया। लेकिन मनचलों ने उसे परेशान करना नहीं छाेड़ा और कुछ दिन पहले ही उसके कुछ वीडियाे दाेस्ताें के बीच वायरल कर दिए। इससे किशोरी बहुत परेशान थी और तनाव में उसने खाना-पीना छाेड़ दिया था। घर वालों के समझाने और ढाढस बंधने के बावजूद वह सामान्य नहीं हो सकी। गुरुवार रात जब घर के सभी सदस्य साे रहे थे। तभी रात 2 बजे के करीब किशोरी ने मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा ली। कमरे के अंदर से एकाएक राेशनी दिखाई देने पर घर वालाें की आंख खुली ताे बेटी आग की लपटाें से घिरी थी। आनन फानन में आग बुझाई लेकिन उसकी जान नहीं बचा सके। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर उसके कमरे की छानबीन की ताे एक सुसाइड नाेट मिला है। जिसमें मनाेज, युवराज द्वारा परेशान किए जाने तथा उसके वीडियाे वायरल कर अपमानित महसूस करने की बात लिखी और इसे ही आत्महत्या की वजह बताया। थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने बताया कि परिजनाें के कथन और सुसाइड नाेट के आधार पर युवराज पटेल निवासी गुडेली एवं मनोज पटेल निवासी टिमरलगा काे हिरासत में लेकर उनके खिलाफ धारा 305 , 34 भादवि 67, 67-ए आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।