ई-रिक्शा शहर में बांटेगा काढ़ा, कल से दवाई वितरण भी शुरू
रायपुर – कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य शासन के दवा वितरण की घोषणा के साथ ही सोमवार को आम लोगों को निशुल्क काढ़ा बांटने का अभियान शुरू हो गया है। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने टाटीबंध गुरुद्वारा के सामने पांच ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की। मंगलवार से निशुल्क दवा बांटी जाएगी। कोरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आयुर्वेदिक दवा बांटने का ऐलान किया है। लोगों की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए देश की पुरानी और पारंपरिक आयुर्वेदिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद इसे अमले में लाने के लिए सबसे पहले संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने अपने विधानसभा क्षेत्र में काढ़ा वितरण शुरू किया। उन्होंने इसके लिए पांच ई-रिक्शा चालू की है। विकास उपाध्याय ने कहा कि कोरोना का संक्रमण कम करने के लिए डाक्टरों के सुझाए दवा का वितरण कल से किया जाएगा। उन्होंने आमजनों से भी अपील की है कि वे ऐसे समय में सतर्कता बरतें।