breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
मुख्यमंत्री ने किया ‘गौरवशाली मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़’ स्मारिका का विमोचन
रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में समाचार चैनल जी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ द्वारा प्रकाशित स्मारिका ‘गौरवशाली मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़’ का विमोचन किया। चैनल के ब्यूरो चीफ देवेश तिवारी ने मुख्यमंत्री को बताया की स्मारिका में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक, भौगोलिक और सांस्कृतिक धरोहरों पर आधारित ज्ञानवर्धक एवं रुचिकर लेखों का संकलन किया गया है। पाठक स्मारिका के माध्यम से दोनों राज्यों के गौरवशाली इतिहास एवं संस्कृति से परिचित हो सकेंगे। मुख्यमंत्री बघेल ने जी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ को स्मारिका के प्रकाशन पर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्याम बिहारी शर्मा, अंशुल तिवारी तथा राकेश गौरखेड़े भी उपस्थित थे।