छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : शंकराचार्य ने रायपुर में बांग्लादेश, चिन्मय दास महाराज और ‘एक है तो सेफ है’ नारे पर दिया बड़ा बयान

रायपुर। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज आज अल्पकालीन प्रवास पर रायपुर पहुंचे हैं, जहां विमानतल पर शंकराचार्य महाराज का सैकड़ों भक्तों ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। इस दौरान जगद्गुरु शंकराचार्य मीडिया से रूबरू हुए। शंकराचार्य ने बांग्लादेश को लेकर एक बड़ा बयान दिया यही नहीं उन्होंने “एक है तो सेफ है, बटोगे तो कटोगे” जैसे नारे को लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया।

शंकराचार्य बोले – भारत सरकार को दबाव बनाना चाहिए ..

शंकराचार्य ने बांग्लादेश को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि ब्रह्मदेश जो आज बांग्लादेश है, के लिए भारत सरकार को दबाव बनाना चाहिए। शंकराचार्य का कहना था कि यदि बांग्लादेश हिंदुओं को भारत आने की अनुमति नहीं देता, तो भारत में रह रहे बांग्लादेशी मुसलमानों को वापस बांग्लादेश भेज दिया जाना चाहिए।

शंकराचार्य ने बांग्लादेश में हो रहे प्रदर्शनों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह माहौल राजनैतिक लाभ के लिए बनाया जा रहा है। उन्होंने भारत सरकार से निर्णय लेने की अपील की, क्योंकि सरकार के पास बहुमत है। इसके अलावा, चिन्मय दास महाराज को लेकर शंकराचार्य ने कहा कि वह इस्कॉन संस्था का सदस्य होने के बावजूद बहिष्कृत हो गए हैं, लेकिन वह हमारे हैं और उन्होंने कोई अपराध नहीं किया।

चिन्मय दास महाराज को वकील मुहैया कराए भारत सरकार

शंकराचार्य ने भारत सरकार से एक बड़ी मांग की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में बंद चिन्मय दास महाराज को वकील मुहैया कराया जाए, क्योंकि उनके पहले वकील को मार दिया गया था और दूसरे वकील पर भी हमले हो रहे हैं। शंकराचार्य ने सरकार से यह अपील की कि चिन्मय दास महाराज की जमानत सुनवाई के लिए वकील उपलब्ध कराया जाए।

राहुल गांधी के संभल दौरे पर शंकराचार्य की प्रतिक्रिया

शंकराचार्य ने संभल में राहुल गांधी के दौरे पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि नेताओं का दौरा केवल राजनीति चमकाने के उद्देश्य से होता है। उन्होंने यह भी कहा कि नेताओं के आने से किसी भी मामले का वास्तविक समाधान नहीं होगा, और यह केवल एक राजनीतिक प्रदर्शन है।

बाबा बागेश्वर की यात्रा पर शंकराचार्य का बयान

शंकराचार्य ने बाबा बागेश्वर द्वारा जाति-पात खत्म करने और भेदभाव मिटाने को लेकर की गई यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जात-पात हिन्दू धर्म की पहचान है और इसे खत्म करना गलत होगा। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि जाति, वर्ण और आश्रम को खत्म किया गया, तो इससे धर्मान्तरण बढ़ेगा। शंकराचार्य ने अपने गेरुआ वस्त्रों और वर्ण को पहचान का हिस्सा बताते हुए कहा कि हिन्दू धर्म को कोई भी नहीं बदल सका है।

गौ-माता को राजकीय माता घोषित करने में हिचकिचा रहे सीएम साय

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गौ माता को राजकीय माता घोषित करने में हिचकिचा रहे हैं, क्योंकि उनका वोट बैंक प्रभावित हो सकता है। इसके साथ ही, शंकराचार्य ने बताया कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गौ माता का आशीर्वाद मिला, जिससे वहां की सरकार को ऐतिहासिक सफलता मिली। उन्होंने सभी मुख्यमंत्री से गौ माता को राजकीय माता का दर्जा देने की अपील की।

“एक है तो सेफ है, बटोगे तो कटोगे” जैसे नारे पर कड़ा बयान

शंकराचार्य ने “एक है तो सेफ है, बटोगे तो कटोगे” जैसे नारे पर कड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह धमकी देना लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। शंकराचार्य ने यह भी कहा कि वोट देने के लिए लोगों को धमकाया नहीं जा सकता और यह नारा सीधा चुनाव प्रक्रिया पर हमला कर रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग, राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट से इस मुद्दे पर बोलने की अपील की।
[14:12, 04/12/2024] Kajal Jio 2: छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : साय सरकार ने 2022 बैच के IFS अधिकारियों को नई पदस्थापना दी ..

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने 2022 बैच के प्रशिक्षु भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारियों की नई पदस्थापना की है। इन्हें राज्य के विभिन्न वनमंडलों में उप-वनमंडलाधिकारी (SDO) के पद पर तैनात किया गया है। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अधिकारियों को प्रशिक्षण के तहत जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नवीन पदस्थापना –

दिपेश कपिल – दुगली वन परिक्षेत्र से अंबिकापुर उप-वनमंडलाधिकारी।
एस. नवीन कुमार – माकड़ी वन परिक्षेत्र से रायगढ़ उप-वनमंडलाधिकारी।
वेंकटेशा एम.जी. – माचकोट वन परिक्षेत्र से महासमुंद उप-वनमंडलाधिकारी।
अभिषेक अग्रवाल – रेंगाखार वन परिक्षेत्र से राजनांदगांव उप-वनमंडलाधिकारी।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!