
कबीरधाम। होली पर्व को देखते हुए चौकी चारभाठा परिसर में आज रविवार दोपहर को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में चौकी चारभाठा के स्टाफ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, स्थानीय लोगों और चौकी अंतर्गत सभी ग्राम कोटवारों ने भाग लिया।
बता दे कि 18 मार्च को होली का त्यौहार है। इससे पहले पुलिस अपराधिक गतिविधियों से बचने के लिए तैयारियां कर रही। वही इस बैठक में होली में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की गई। इस दौरान भाईचारे से पर्व को मनाने की बात कही गई हैं।
चौकी प्रभारी नवरत्न कश्यप ने बताया –
चौकी प्रभारी नवरत्न कश्यप ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशन में होली त्यौहार के पूर्व क्षेत्र में शांति बहाल व हुड़दंगीयो पर नकेल कसने के लिए बैठक ली जार रही हैं, जिसमें क्षेत्र के सभी ग्राम कोटवारों, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों का गुलाल लगाकर स्वागत किया गया।
कोटवारों को दी गई जिम्मेदारी –
होलिका दहन से लेकर होली पर्व तक कोटवारों को जिम्मेदारी दी गई हैं। वे अपने-अपने क्षेत्र में हुड़दंगीयो पर नजर रखेंगे जरा भी गड़बड़ होती हैं तो तत्काल चौकी की टीम को खबर करेंगे। वहीं, होली के दौरान पुलिस सादे लिबास में चौक – चौराहों पर तैनात रहेगी। वहीं जनप्रतिनिधियों को उत्पाद मचाने वाले लोगों के बारे में जानकारी देने के लिए कहा गया है।
क्षेत्रवासियों से अपील –
वहीं, चौकी प्रभारी नवरत्न कश्यप ने होली की बधाई देते हुए क्षेत्रवासीयो से अपील किया है कि होली आपसी भाईचारा के साथ साथ शांतिपूर्ण मनाएं।