दीपका प्रेस क्लब का आयोजन ऑन लाइन क्विज स्पर्धा में पुरूस्कृत हुए विजेता प्रतिभागी
दीपका प्रेस क्लब के आयोजन
ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में बिलासपुर की संस्कृति प्रथम विकासद्वितीय, दिव्या को मिला तीसरा स्थान
गेवरा दीपका – प्रेस क्लब दीपका द्वारा आयोजित ऑनलाइन सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता मैं बिलासपुर की संस्कृति शर्मा प्रथम स्थान पर रही वही द्वितीय स्थान पर विकास सिंहा दीपका एवं दिव्या तिवारी प्रगति नगर दीपका तृतीय स्थान पर रही इस प्रतियोगिता में कुल 179 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें सर्वाधिक अंक 84 संस्कृति शर्मा को मिला
द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले विकास सिन्हा को भी 84 अंक प्राप्त हुए हैं किंतु इनका जवाब अंतिम समय में प्राप्त हुआ इसलिए इन्हें द्वितीय पुरस्कार दिया गया ए तृतीय पुरस्कार 80 अंक प्राप्त करने वाली दिव्या तिवारी को मिला 80 अंक प्राप्त करने वाले कुल 4 प्रतिभागी थे लेकिन सबसे पहले दिव्या तिवारी का जवाब मिला इसलिए उन्हें तृतीय स्थान प्राप्त हुआ आज 4:30 बजे द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रेस क्लब अध्यक्ष सुशील तिवारी एवं महासचिव मनोज महतो के हाथों प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया
इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका नायब तहसीलदार दीपका शशि भूषण सोनी ने निभाई एवं तकनीकी सहयोग सिद्धार्थ तिवारी ने दी कार्यक्रम के प्रायोजक के रूप में अतुल अग्रवाल बालाजी सुपर बाजार दीपका,सन्नी वैष्णव सन्नी मोबाइल दीपका व साजी थॉमस, इशरोन मसाला ,जिनके बगैर इस कार्यक्रम को संपन्न कर पाना मुमकिन नहीं था। प्रेस क्लब सचिव मनोज महतो ने कहां की लॉकडाउन में इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से आम जनता में उत्साहवर्धन हुआ है लगभग 500 प्रतिभागी सवाल हल कर रहे थे लेकिन समय को ध्यान में नहीं रख पाने के कारण केवल 179 लोग ही अपना जवाब सबमिट कर पाए अध्यक्ष सुशील तिवारी ने कहां की भविष्य में इस तरह के आयोजन प्रेस क्लब द्वारा पुनः किया जायेगा यह हमारा प्रथम प्रयास था उपस्थित प्रतिभागियों ने भी प्रेस क्लब के इस आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना