breaking lineकबीरधामछत्तीसगढ़

धरसा विकास योजना से अब किसानों को मिलेगी समस्या से निजाद- तुकाराम चंद्रवंशी

 

ग्रामीण अंचलों की समुचित विकास कांग्रेस सरकार प्रतिबध्द है- तुकाराम चंद्रवंशी

कवर्धा- छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने गड़बो नवा छत्तीसगढ़ का नारा दिया और आज छत्तीसगढ़ में विकास को परिभाषित कर रहा है। जिला पंचायत सदस्य व युवा कांग्रेस प्रदेश सहसचिव तुकाराम चंद्रवंशी ने कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश की आत्मा गांवों में बसती है और ग्रामीण अंचलों की समुचित विकास कांग्रेस सरकार प्रतिबध्द है और उनके विकास को ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ में धरसा विकास योजना लागू करने से ग्रामीणों को मूलभूत समस्याओं से निजात मिलेगा,जब गांव पहुँचते है तो ग्रामीण व्यवस्था ऐसा होता है कि गांव का बसाहट पास पास होता है और एक दूसरे के घर जाने में असुविधा नही होती है लेकिन जब गांव से अपने खेतों, बाड़ी, कोठार, और माता देवाला, तालाब, गौठान और अन्य जाने वाली कच्चे रास्ते को हम धरसा रोड कहते है अधिकतर गांवों में धरसा को विकसित करने की जरूरत है जिस पर पूरे गांव वालों का जीवन यापन चलता है ।

 

तुकाराम ने भाजपा की रमन सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि 15 साल बीजेपी की सरकार ग्रामीण अंचलों में विकास के कार्यों से अछूता रह गया था रमन सरकार को यह मालूम न था कि गांव की मूलभत जरूरतों में सुगम धरसा होना चाहिए। अभी हमारे नेता मुखिया भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में धरसा योजना लागू कर ये बता दिया है कि वो गांव के रहने वाले सच्चे व्यक्ति को जो गांव में निवास कर रहे लोगो की छोटी छोटी समस्याओं को भाँतिभाति परिचित है मुख्यमंत्री ने गांव को व्यवस्थित और धरसा को सुगम बनाने के उद्देश्य से धरसा विकास योजना को लागू किया है इससे खेत, खलिहान, बाड़ी, तालाब, माता देवाला समेत गांव के सभी कच्चे रास्ते अब सुगम व पक्के बनेंगे जिससे किसानों के खेतों तक अब गाड़ियों का जाने में सुविधा होगी और किसान अपने उपज को ट्रेक्टर व उचित व्यवस्था से खलिहानों तक पहुँचने में कारगर साबित होगा।

धरसा विकास योजना लागू करने के लिए तुकाराम चंद्रवंशी ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

तुकाराम ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का आभार जताते हुए कहा भुपेश बघेल ने गड़बो नवा छत्तीसगढ़ का नारा दिया और आज छत्तीसगढ़ विकास की नई परिभाषा गढ़ रहा है,छत्तीसगढ़ के नागरिकों के मूलभूत जरूरतों को ध्यान में रखकर योजना बनाकर क्रियान्वित करने काम कर रहे है कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाकर कर अधिक से अधिक लोगो को लाभान्वित करने का सार्थक प्रयास करेंगे।

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!