breaking lineकबीरधामखास खबरछत्तीसगढ़
गिट्टी और मुरूम के अवैध परिवहन और उत्खनन में लगे पांच हाइवा और एक जेसीबी जब्त
वाहन मालिकों के विरूद्ध 1 लाख 50 हजार रूपए जुर्माना
कवर्धा- कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देशन में जिला खनिज विभाग के टीम ने आज गिट्टी और मुरूम के अवैध परिवहन और उत्खनन पर बड़ी कार्यवाही की है। जिला खनिज की टीम ने खनिज इन्सपेक्टर रोहित साहू के नेतृत्व में लोहारा रोड़ और लालपुर खार के पास गिट्टी और मुरूम के अवैध परिवहन और उत्खनन में लगे पांच हाइवा और एक जेसबी को जब्त कर थाना के सुपुर्द किया गया। खनिज विभाग द्वारा उक्त वाहन मालिकों के विरूद्ध 1 लाख 50 हजार रूपए जुर्माना निर्धारित किया है।