साहू समाज महिला प्रकोष्ठ ने अध्यक्ष ऋषि शर्मा से की मांग
समाज की प्रगति और विकास महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं- अध्यक्ष ऋषि शर्मा
कवर्धा- कवर्धा शहर के साहू समाज महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने अपने मांगों को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा से नगर पालिका कार्यक्रम में मुलाकात कर ज्ञापन सौपा। साहू समाज के महिलाओं ने मांग करते हुए अध्यक्ष ऋषि शर्मा से कहा कवर्धा में नवनिर्मित हाईटेक बसस्टैंड बन कर तैयार है जिसके लिए अग्रिम शुभकामनाएं, जल्द ही इसका लोकार्पण होना है उसके पूर्व बसस्टैंड का नाम दानवीर भामाशाह हाईटेक बसस्टैंड रखा जाए।
दूसरी मांग को लेकर कहा वर्तमान में जुनवानी बाईपास रोड में जिस स्थान पर शासकीय शराब दुकान संचालित होता है वर्तमान में प्रतिदिन शराब लेने वालों द्वारा रोड जाम कर सड़क किनारे शराब सेवन करते है जिसके कारण छात्र- छात्राओं, युवतियों, महिलाओं को उस मार्ग से गुजरना असहज महसूस होता है। जिसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से तत्काल हटाया जाये।
अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने ज्ञापन लेते हुए कहा समाज की प्रगति और विकास महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं है। छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के विकास में भी महिलाओं की महती भागीदारी है। समाज में महिलाओं को सुरक्षित और सकारात्मक माहौल उपलब्ध कराना सरकार का अहम दायित्व है, जिसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार भी काम कर रही है। आप लोगो के मांगो को ध्यान में रखते हुए तत्काल शराब दुकान की जगह बदलवा दिया जाएगा।
महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजकुमारी खेमराज साहू, उपाध्यक्ष पुष्पा होरीलाल साहू, संगठन मंत्री विद्या महेंद्र साहू, महामंत्री पद्मनी सुनील साहू, सयुंक्त सचिव सीमा बालाराम साहू, कार्यकारिणी सदस्य विद्या हीरेन्द्र साहू, संगीत साहू, योगिता साहू, शारदा साहू ने पालिका अध्यक्ष से मुलाकात किया।